Brain Hemorrhage meaning in Hindi


Brain Hemorrhage meaning in Hindi

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यह Brain से संबंधित ऐसी बीमारी या गंभीर समस्या है जिसको समय रहते ना पहचाना जाए तो बचना असंभव है ! यह एक प्रकार का स्ट्रोक है जो ब्रेन में आर्टेरी (धमनी) के फटने से होता है जिसे हम साधारण भाषा में दिमाग की नस फटना भी कहते हैं ! वैसे तो Brain Hemorrhage होने के कई कारण होते हैं लेकिन हाई ब्लड प्रैशर और किसी प्रकार का ट्रॉमा होना इसका मुख्य कारण है ! तो आइए इस आर्टिकल में हम इसके सभी कारण, लक्षण, प्रकार और बचाव के बारे में चर्चा करेंगे :-

Brain Hemorrhage meaning in Hindi



Brain Hemorrhage होने के कारण:-

  • हाई ब्लड प्रैशर
  • तनाव
  • ब्रेन ट्यूमर
  • Aneurysm (एन्यूरिज्म)
  • Amyloid Angiopathy (अमाइलॉइड एंजियोपैथी)
  • Blood Thinner Medicine (खून पतला करने वाली दवा)
  • सिर में गहरी चोट लगना
  • लिवर प्रॉब्लम


Brain Hemorrhage होने के लक्षण:-

किसी व्यक्ति में Brain Hemorrhage होना अर्थात उस व्यक्ति की जान को खतरा होना! इसलिए हम जो लक्षण आपको बताने जा रहे हैं यदि उनमे से कोई भी लक्षण आपको महसूस हो तो बिना देर किए तुरंत doctor या पास के किसी hospital में जरूर जाएँ !

  • अचानक सिर में दर्द होना
  • सुस्ती होना
  • खाते समय गले में दर्द होना
  • सिर चकराना
  • शरीर के अंगों का सुन्न पड़ना या लकवा मारना
  • कुछ बोलने या समझने में परेशानी होना
  • शरीर के अंगों मे तालमेल ना रहना
  • आँखों की रोशनी में बदलाव होना

 

Brain Hemorrhage के प्रकार:-

  1. Intracerebral Hemorrhage:- जब मस्तिष्क के अंदर रक्तस्राव (bleeding) होती है तो उसे Intracerebral Hemorrhage कहते हैं!
  2. Subarachnoid Hemorrhage:- जब मस्तिष्क और आस-पास की झिल्ली के बीच वाले हिस्से में  रक्तस्राव (bleeding) होता है तो उसे Subarachnoid Hemorrhage कहते हैं!
  3. Subdural Hemorrhage:- जब इस बीमारी के दौरान ब्रेन के बाहरी हिस्से यानि ड्यूरा (Dura) नामक झिल्ली में खून जमा होने लगता है उस स्थिति को ही Subdural Hemorrhage कहते हैं!
  4. Epidural Hemorrhage:- जब मस्तिष्क और खोपड़ी के बीच की सबसे सुरक्षित झिल्ली में रक्तस्राव (bleeding) होने लगती है तो उस स्थिति को Epidural Hemorrhage कहा जाता है!  

 

Brain Hemorrhage से बचाव:-

  • बी.पी. को कंट्रोल में रखना
  • मानसिक तनाव से बचना
  • धूम्रपान से बचना
  • सिर पर चोट लगने के बाद अपने सिर का विशेष ध्यान रखना 
  • ऊपर दिए गए लक्षणों के महसूस होने पर तुरंत अस्पताल जाना 

Read More:-  जोड़ों का दर्दDementia Meaning in Hindi


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.